Samagra ID KYC – समग्र आईडी पोर्टल मध्य प्रदेश सरकार की एक योजना है। जिसमे राज्य के सभी नागरिको का पंजीकरण किया जाता है जिसकी मदद से आगे चल कर नागरिको को सभी सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ बिना रुकावट और ततपरता से दिया जाता है।
लेख का नाम | Samagra ID e-KYC |
पोर्टल का नाम | समग्र आईडी पोर्टल |
विभाग | समाज कल्याण विभाग |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश के नागरिक |
वेबसाइट | samagra.gov.in |
Samagra ID क्या होती है
समग्र आईडी दो तरह की होती है एक यूनिक समग्र परिवार आईडी, जोकि 8 अंको की होती है ये पुरे परिवार की कॉमन होती है। दूसरी उस परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को भी अलग से एक 9 अंको एक आईडी दी जाती है जिसे समग्र सदस्य आईडी कहते है।
सकरार ने समग्र आईडी योजना काफी टाइम पहले शुरू की थी, लेकिन अभी भी बहुत से लोगो ने अपनी Samagra ID e-KYC पूरी नहीं करवाई है। जिसकी वजह वो लोग अभी भी राज्य सरकार की बहुत ही सरकारी योजनाओं से वंचित है। अगर आप भी मध्य प्रदेश से है और आपके पास समग्र आईडी है और आपने अभी तक eKYC नहीं करवाई है तो ये लेख आपके लिए है। इस लेख में हमने बताया है की कैसे आप Samagra ID e-KYC पूरी कर सकते है और कैसे अपनी समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है।
समग्र आईडी E KYC क्यों जरूरी है
समग्र आईडी ई-केवाईसी इसलिए जरूरी है क्योंकि यह नागरिकों की पहचान और पते की पुष्टि करने का एक सुरक्षित और विश्वसनीय तरीका है। ई-केवाईसी का उपयोग करके, नागरिकों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आसानी होगी।
Samagra ID eKYC Documents Required
समग्र आईडी ई-केवाईसी के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ निम्नलिखित है
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मतदाता परिचय पत्र
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।
- दसवीं कक्षा की मार्कशीट
Samagra ID KYC Kaise Kare – आधार को समग्र आईडी से लिंक कैसे करे?
यदि आप मध्यपदेश राज्य से संबंधित हैं और आप समग्र पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन किए हैं लेकिन अभी तक आपका samagra आधार से लिंक नहीं हुआ है तो आपको Samagra e-KYC करना अति आवश्यक है आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से samgra ID e-KYC online कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको समग्र आईडी की वेबसाइट https:// samagra.gov.in पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखेंगे,आपको “अपडेट समग्र प्रोफाइल” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको verify Aadhar e-KYC का विकल्प पर वहां क्लिककरना होगा।
- आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आप की समग्र आईडी की मांग की जाएगी।
- अपनी समग्र आईडी डालने के बाद कैप्चा कोड को वेरीफाई करें, और search बटन पर क्लिक करें।
- सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे मोबाइल नंबर पूछा जायेगा, आप अपना मोबाइल नंबर वहाँ दर्ज करें।
- मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएंगे, उस ओटीपी के माध्यम से वेरिफाई ।
- इसके बाद आपकी समग्र आईडी और आधार कार्ड से जुडी जानकारी दिखाई देगी और आपसे दो शर्ते पूछी जायगे आपको दोनों चेकबॉक्स को क्लिक करना है
- सब से आखिर में “स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजा गया” के बटन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको एक मैसेज दिखाई देगा “आपका अनुरोध दर्ज कर लिया गया है ये 24 घंटे के अंदर अपडेट कर दिया जायेगा”
अगर आपको समग्र आधार का ई- केवाईसी में किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो आप अपने जान सेवा केंद्र ( CSC Center) जाकर अपनी EKYC करवा सकते है
ऊपर बताए गए प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करने के बाद आपने जो समग्र आईडी एंटर की थी उससे संबंधित कुछ जानकारी आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसमें निम्न जानकारी शामिल रहेगी-
- Samagra ID
- Name
- Gender
- Address
उसके बाद आपसे पूछ अजयेगा की क्या आपके पास मध्यप्रदेश राज्य में कृषि योग्य भूमि है यदि हां तो “YES” बटन पर क्लिक करे, और पूछी गयी जानकारी भरे और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे ।
अब आके सामने samgra ID किस का पेज ओपन होगा जहा KYC करने के दो विकल्प दिखाई देंगे,पहला आधार कार्ड और दूसरा वर्चुअल आईडी, आप किसी एक का चयन कर samgra e-KYC.
Samagra ID Aadhar e-KYC कैसे करें
Aadhar Card Samagra ID Kyc – समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के निम्नलिखित तरीके हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से समग्र आईडी से आधार लिंक कर सकते हैं-
- समग्र e-KYC को Aadhar से लिंक करने के लिए आपको आधार कार्ड के विकल्प का क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको यहां दो विकल्प दिखेंगे जिसमें पहला ओटीपी सत्यापन तथा दूसरा बायोमेट्रिक सत्यापन होगा।
- यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो आप ओटीपी विकल्प का चयन करें और अपना आधार नंबर दर्ज कर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा उसका सत्यापन करें।
- यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप बायोमेट्रिक के जरिए भी samgra ID KYC कर सकते हैं।
- यदि आप चाहे तो नजदीकी Samgra e-KYC CSC के माध्यम से भी आप samgra e-KYC कर सकते हैं।
Read Also – Samagra ID Download
Samagra ID KYC Status Check 2023
यदि आपक Samagra ID की e-KYC कर लिए हैं और आप आधार कार्ड से भी लिंक कर दिया है और आप समग्र और आधार लिंक स्टेटस जानना चाहते है तो आप निम्न तरीके के से samgra ID e-KYC status check कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको स्टेटस जानने के लिए समग्र पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” का ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद e-KYC status check का ऑप्शन दिखेगा वहां पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां आप अपना समग्र आईडी एंटर करें।
- उसके बाद आप कैप्चा कोड भरकर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर समग्र आईडी की स्थिति का विवरण दिखाई देगा, वहां से आप आसानी से samgra ID e-KYC की स्थिति जान पाएंगे।
e-KYC स्टेटस आपके निम्न बाते पता चल जाएँगी.
- sssm id में आधार जुड़ा है या नहीं?
- samagra id में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं?
- बैंक खाते में आधार लिंक है या नहीं?
- डी.बी.टी. (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर) सक्रिय है या नहीं?
- sssm id mp आईडी में फोटो अपडेट है या नहीं?
SSSM ID कैसे डाउनलोड करें?
रजिस्ट्रेशन के बाद जब एक बार आपका SSSM ईद आवेदन अधिकारियों द्वारा स्वीकृत हो जाता है तो आप samagra पोर्टल से अपनी samagra id download कर सकते है
FAQ Samagra ID
SSSM ID का फुल फॉर्म क्या है?
SSSM ID का फुल फॉर्म Samagra Samajik Sureksha Mission (समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, मध्य प्रदेश शासन) है.
sssm id ई-केवाईसी कैसे करें?
SSSM ID EKYC करने के लिए आप samagra id portal पर जाकर SSSM ID EKYC पर क्लिक करे और अपनी जानकारी दर्ज कर के सबमिट करे 24 घण्टे में आपका EKYC हो जायेगा।
SAMAGRA PORTAL EKYC MP स्थिति कैसे देखें?
Samagra Portal Ekyc MP स्थिति देखने के लिए आप Samgra.gov.in पर और EKYC स्टेटस पर जाकर अपनी SSSMID दाल कर स्टेटस चेक कर सकते है।
Samagra ID EKYC हेतु कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
समग्र आईडी eKYC के लिए आप के पास इन में से कोई भी डॉक्यूमेंट होना जरूरी है मोबाइल नंबर से लिंक्ड आधार कार्ड और Sssm ईद जरूरी है।