समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची एक साथ कैसे देखे

Samagra Portal Par Parivar KE Sadasyon KI Suchi – समग्र पोर्टल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन पोर्टल है, जिसकी मदद से मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों को एक यूनिक आईडी दी जाती है जिसको समग्र आईडी कहते हैं, इसके के साथ-साथ मध्य प्रदेश राज्य के हर परिवार को भी एक समग्र परिवार आईडी दी जाती है|

समग्र आईडी और समग्र परिवार आईडी की मदद से आप मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित किसी भी सरकारी योजना का लाभ ले सकते हैं| समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची देखी जा सकती है |

लेखसमग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची एक साथ कैसे देखे
पोर्टलSamagra
लाभार्थीमध्यप्रदेश राज्य के नागरिक
वेबसाइटSamagra.gov.in
समग्र आईडी कार्ड डाउनलोड यहाँ करेंDownland Now

Samagra ID कैसे बनवाएं, समग्र आईडी में अपनी कैसे E KYC करें, समग्र आईडी डाउनलोड कैसे करें,समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची एक साथ कैसे देखे, सब चीजों के लिए हमने अलग-अलग लेख लिखे हैं अगर आपको इसके बारे में जानना है तो आप इनमे से किसी लेख पर जाकर पढ़ सकते हैं|

आज हम आप कुछ लेकिन बताएंगे कि कैसे हैं आप Samagra Portal Par Parivar KE Sadasyon KI Suchi कैसे देखें| कई बार किसी भी सरकारी योजना के लिए हमें पूरे परिवार की समग्र आईडी की लिस्ट चाहिए होती है| तो तब हमें समग्र पोर्टल पर पूरे परिवार की सूची देखनी होती है| आज मैं आपको क्या बेटा बताएंगे कि कैसे आप समग्र पोर्टल पर अपने पूरे के सदस्यों की सूची देख सकते हैं|

समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची एक साथ देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Samagra Portal पर परिवार के सदस्यों की ऑनलाइन सूची देखने के लिए आपके पास यह कागजात होने चाहिए|

समग्र आईडी, समग्र परिवार आईडी, समग्र सदस्य आईडी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाते की कॉपी आदि से समग्र पोर्टल पर अपने परिवार की सूची देख सकते हैं|

समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची - Samagra Portal Par Parivar KE Sadasyon KI Suchi
समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची

Samagra Portal Par Parivar KE Sadasyon KI Suchi

Samagra ID Portal पर अपने परिवार के सभी सदस्यों की सूची ऑनलाइन चेक करने और डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें|

  • सबसे पहले Samagra Portal की ऑफिस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
  • उसके बाद सदस्य आईडी से जानकारी देखें विकल्प पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपके सामने पेज खुलेगा वहां पर अपनी सदस्य आईडी डालें और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को फील करें,
  • के बाद परिवार की सूची लिखे विकल्प पर क्लिक करें,
  • उसके बाद स्क्रीन पर आपके पूरे परिवार की सूची आपके सामने होगी उसको आप प्रिंटर डाउनलोड कर सकते हैं,
  • इस तरीके से आप अपनी समग्र आईडी से अपने पूरे परिवार की सूची समग्र पोर्टल पर देख सकते हैं|

अगर आपको अपने परिवार पूरे परिवार की सूची समग्र आईडी से ना देख कर नाम या मोबाइल नंबर या आधार नंबर से देखनी है टॉप नीचे के लेख पढ़ सकते हैं|

समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी कैसे जानें

पोर्टल (samagra portal) से समग्र परिवार (family samagra id) और सदस्य की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको samagra.gov.in पर जाना होगा। वहा पर समग्र आईडी (samgra id) जाने कॉलम में समग्र परिवार (samgra pariwar id) एवं सदस्य आई डी जानें लिंक पर क्लिक करना होगा। यहाँ से आप निम्न तरीके से समग्र कार्ड आईडी (sssmid) – samagra id download के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

परिवार आईडी से समग्र आईडी डाउनलोड करे 

Samagra Portal से आप परिवार आईडी से समग्र आईडी निकालना है (samagra id) डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए पोर्टल पर परिवार आईडी से लिंक पर क्लिक करे। समग्र परिवार आईडी (samgra pariwar id) दर्ज कर, कॅप्टचा कोड इंटर करे इसके बाद देखे बटन पर क्लिक करे।

FAQ Samagra Portal Par Parivar KE Sadasyon KI Suchi

समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची एक साथ कैसे देखें?

आप समग्र पोर्टल पर जाकर अपनी सदस्य आईडी यह आधार नंबर है मोबाइल नंबर से अपने परिवार की सूची देख सकते हैं|

समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची एक साथ देखने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची देखने के लिए आपको समग्र आईडी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाते की पासबुक की आवश्यकता होती है|

समग्र पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

Samagra.gov.in

नाम से समग्र आईडी कैसे देखें?

Samagra ID By Name – समग्र आईडी नाम से सर्च कैसे करें

समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची एक साथ कैसे देखे

समग्र आईडी कैसे निकाले परिवार आई डी से ?

समग्र आईडी कैसे निकाले सदस्य आईडी से ?

समग्र आईडी कैसे निकाले मोबाइल से ?