Samagra ID Me Date of Birth Kaise Dekhe – समग्र आईडी में जन्मतिथि देखे|

Samagra ID Me Date of Birth Kaise Dekhe – मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए Samagra ID Portal की शुरूआत की है Samagra Portal की शुरुआत समग्र सामजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत की गई है, इसके तहत राज्य के सभी नागरिकों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाता है, और सभी नागरिकों और सभी परिवारों को एक यूनिक आईडी दी जाती है, जिसको Samagra ID कहते हैं|

समग्र आईडी की सहायता से राज्य के सभी नागरिक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ अपने बैंक खाते में ले सकते हैं|आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि कैसे आप अपनी समग्र आईडी में जन्मतिथि देख सकते हैं|

लेखSamagra id me date of birth kaise dekhe
पोर्टलSamagra ID Portal
बिंदुजन्म तारीख देखना
माध्यमऑनलाइन / ऑफलाइन
Samagra Portalsamagra.gov.in

Samagra ID Portal पर जाकर समग्र आईडी में अपनी जन्मतिथि ऑनलाइन अपडेट की जा सकती है, आप अपने नजदीक के नगर निगम कार्यालय में जाकर भी समग्र आईडी में Date of Birth अपडेट करवा सकते हैं| उसके लिए आपको अपने साथ समग्र आईडी और आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी|

समग्र में जन्मतिथि देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • समग्र सदस्य आईडी
  • समग्र परिवार आईडी

Samagra ID Me Date of Birth Kaise Dekhe

आप समग्र पोर्टल पर जाकर अपनी समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ एक सकते हैं उसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
samagra id me date of birth kaise dekhe
samagra id me date of birth kaise dekhe
  • उसके बाद समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करें विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद अपने 9 अंकों की समग्र सदस्य आईडी दर्ज करें
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • उसके बाद सक्रिय पर आपके सामने आपकी समग्र आईडी की डेट ऑफ बर्थ दिखा दी जाएगी

Samagra ID Update Mobile Number I 

Samagra ID Me Date of Birth Kaise Change Kare

आज हम आपको बतायेगे की समग्र आईडी में जन्मतिथि कैसे सुधारे | समग्र आईडी में अपनी जन्मतिथि सुधारने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहले समग्र पोर्टल पर जाएं
  • उसके बाद प्रोफाइल अपडेट विकल्प क्लिक करें
  • समग्र आईडी और कैप्चर डालकर सत्यापन करें
  • उसके बाद जन्मतिथि अपडेट करें विकल्प पर क्लिक करें
  • उसके बाद नहीं जन्मतिथि लिखें,
  • उसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करके आवेदन बटन पर क्लिक करें,
  • और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
  • मोबाइल ओटीपी के द्वारा पुनः सत्यापन करें

इस तरीके से आप की समग्र आईडी में जन्मतिथि अपडेट कर दी जाएगी

FAQ

समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ कैसे देखें?

समग्र पोर्टल पर जाकर, अपनी समग्र आईडी डाल कर आप और डेट ऑफ बर्थ देख सकते हैं|

समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

www.samagra.gov.in

समग्र सदस्य आईडी कितने अंकों की होती है?

9 अंको की

समग्र परिवार आईडी कितने अंकों की होती है?

8 अंकों के

समग्र आईडी के क्या लाभ हैं?

समग्र आईडी की सहायता से मध्य प्रदेश राज्य के सभी नागरिक जरूरी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं?