Samagra ID Se Naam Kaise Hataye – समग्र परिवार आईडी में से सदस्य को कैसे हटाए?

Samagra ID Se Naam Kaise Hataye – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को जो मध्य प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी हैं, उन्हें 8 अंक की समग्र आईडी प्रदान की जाती है। यदि कोई व्यक्ति जो केवल व्यक्तिगत समग्र आईडी बनवाना चाहता है तो उसे 9 अंक की समग्र आईडी सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। समग्र आईडी का उपयोग वह सरकारी योजना आवेदन के लिए एवं अन्य लाभ प्राप्ति के लिए कर सकते हैं। इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताएंगे कि आप समग्र आईडी लिस्ट में से किसी मेंबर को कैसे हटा सकते हैं?

लेख का नामHow to Remove Family Members From Samagra Family ID – Samagra ID Se Naam Kaise Hataye
पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल
आधिकारिक वेबसाइटhttps://samagra.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर1800-11-2222
आवेदन का मोडऑनलाइन और ऑफलाइन

Samagra Member Remove – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा के सभी नागरिकों को सभी सरकारी स्कीम का फायदा एक आईडी के माध्यम से ऑनलाइन दिया जाता है सरकार ने इसका नाम समग्र आईडी रखा है और आप समग्र आईडी पोर्टल पर जाकर सभी सरकारी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं|

समग्र आईडी से नाम कैसे हटाए – मध्य प्रदेश सरकार राज्य के सभी नागरिकों को समग्र आईडी प्रदान करती है जो कि 8 अंकों की होती है Samagra Parivar ID पूरे परिवार को दी जाती है, इसके अलावा प्रत्येक नागरिक को एक अपनी पर्सनल आईडी भी दी जाती है 1 अंकों की होती है जिसको सदस्य समग्र आईडी कहते हैं|

SPR Portal Login – SPR – समग्र पोर्टल 

मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए समग्र आईडी आवश्यक है तो अगर आपने अब तक अपनी Samagra ID नहीं बनवाई है तो हम आपको यहां पर समग्र आईडी बनाने का तरीका बता रहे हैं इस लिंक पर जाकर आप अपनी समग्र आईडी बनवाने का तरीका जान सकते हैं|

अगर आपने अपनी समग्र आईडी बनवा रखी है और आपको समग्र आईडी में किसी का नाम हटाना चाहते हैं तो आप उसको ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से हटवा सकते हैं|

ऑफलाइन हटवाने के लिए आपको संबंधित कार्यालय में जाना होगा और वहां जाकर आप अपनी समग्र आईडी से उस सदस्य का नाम हटवा सकते हैं|

समग्र आईडी से ऑनलाइन नाम कैसे हटा सकते हैं आज हम आपको इस बारे में डिटेल से बताएंगे|

Samagra ID Se Naam Kyu Hataye

  • व्यक्ति घर से बाहर चला गया है।
  • व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है।
  • व्यक्ति अब आश्रित नहीं है।

आवश्यक दस्तावेज

  • नाम हटाने वाले व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र यदि वह मर चुका हो तब।
  • मृत व्यक्ति का निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड और समग्र आईडी नंबर

समग्र आईडी से नाम कैसे हटाए

Remove Member From Samagra Parivar ID – समग्र ईडी samagra id sssm id से नाम कटवाने की जरूरत तभी पड़ती है जब किसी इंसान की मृत्यु हो जाती है या परिवार में किसी लड़की की शादी हो जाती है या गलती से कोई नकली इंसान समग्र आईडी में ऐड हो गया है|

  • समग्र आईडी से नाम हटाने का सबसे मुख्य कारण उस व्यक्ति की मृत्यु होती है, जिस व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है उसका नाम समग्र आईडी से हटा देना चाहिए, समग्र आईडी से नाम कटवाने के बाद योजनाओं के लाभ का विमुद्रीकरण हो जाता है
  • अगर परिवार की कोई लड़की शादी हो कर किसी दूसरी जगह दूसरे गांव में दूसरे जिले में चली गई है तो उस लड़की की भी सदस्य आईडी समग्र परिवार आईडी से डिलीट कर दी जाती है
  • कई बार सनी गलती की वजह से समग्र आईडी नकली व्यक्ति ऐड हो जाता है तो उसको भी आप समग्र आईडी से रिमूव करवा सकते हैं|

समग्र आई डी से नाम रिमूव करवाने के मुख्य 2 तरीके होते हैं ऑफलाइन तरीका एक ऑनलाइन तरीका, तो सबसे पहले हम आज आपको ऑफलाइन तरीके की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे|

ऑफलाइन Samagra ID SE Naam Kaise Hataye

How to Remove Family Members From Samagra Family ID – ऑफलाइन प्रक्रिया – ऑफलाइन तरीके में समग्र आईडी से नाम कटवाने के लिए आपको संबंधित कार्यालय में जाना होगा और निमृत स्टेप फॉलो करने होंगे|

  • सबसे पहले आपको नगर परिषद, वार्ड कार्यालय, नगर पालिका, नगर निगम, या जिला पंचायत के ग्राम पंचायत कार्यालय में विजिट करना होगा।
  • उसके बाद समग्र आईडी से नाम हटाने का आवेदन पत्र प्राप्त करें।
  • अब उसमें सभी जानकी जरूरी जानकारी भरें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद इसके साथ मृत्यु प्रमाण पत्र अनुरोध है नाम हटाने के विवरण के साथ समग्र आईडी नंबर के साथ संबंधित डॉक्यूमेंट उस कार्यालय में जमा करवाएं|

Family Members को Samagra ID से कैसे रिमूव करे

आप घर बैठे ऐसी ऐसी सेंटर पर जाकर भी ऑनलाइन माध्यम से अपनी समग्र आईडी से Samagra Member Remove कर सकते हैं उसके लिए आपको निम्नलिखित स्टाइप को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले SPR Samagra Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
Samagra ID Se Naam Kaise Hataye - Remove Family Members from Samagra Family ID
Samagra ID Se Naam Kaise Hataye
  • होम पेज पर SPR Login पर क्लिक करें।
  • अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • उसके बाद आपको कर्मचारी प्रबंधन प्रणाली का ऑप्शन दिखेगा।
  • या सदस्य पंजीयन या प्रबंधन विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद जो नया पेज ओपन होगा वहां पर अपनी समग्र आईडी दर्ज करें और कैप्चर फील करें और “Get Members Details” पर क्लिक करें।
  • उसके बाद उस संबंधित व्यक्ति का पूरा विवरण आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • उसके बाद आपको उसकी समग्र आईडी डालकर यूजर डिलीट करने के कारण पूछे जाएंगे आपको कारण दर्ज करना है।
  • सारे जानकारी अपील करने के बाद आपको नीचे दिए गए बटन संबित रिक्वेस्ट यू रिमूव मेंबर फ्रॉम समग्र पर क्लिक करना होगा।

इस तरह आप समग्र आईडी से किसी भी सदस्य को ऑनलाइन या ऑफलाइन जाकर Samagra Member Remove कर सकते हैं।

SSSMID – Register, E-KYC, Complete Information 

अगर आपको हमारा Samagra Member Remove का यह लेख पसंद आया हो तो कमेंट जरूर करे|

FAQ Samagra Member Remove

Samagra ID Se Naam Kaise Hataye?

ऑफलाइन या ऑनलाइन ऊपर दिए गए तरीके सेसमग्र परिवार आईडी में से किसी सदस्य को हटाए जा सकता है

समग्र सदस्य हटाने के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

समग्र सदस्य हटाने के लिए केवल परिवार के मुखिया ही आवेदन कर सकता है।

समग्र सदस्य हटाने के लिए आवेदन कैसे करें?

समग्र सदस्य हटाने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों से आवेदन कर सकते हैं:

  • ऑनलाइन: समग्र पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑफलाइन: अपने स्थानीय समग्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

समग्र सदस्य हटाने में कितना समय लगता है?

समग्र सदस्य हटाने में आमतौर पर 15-30 दिन लगते हैं।

समग्र सदस्य हटाने के बाद क्या होता है?

समग्र सदस्य हटाने के बाद, सदस्य का नाम समग्र डेटाबेस से हटा दिया जाता है। इससे सदस्य को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ लेने से रोक दिया जाता है।