SSSMID – Register, E-KYC, Complete Information 

SSSMIDSSSM IDSamagra Samajik Suraksha Mission समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन – मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य वासियों के लिए एक बहुत ही हितकारी योजना चलाई है जिसका नाम समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन है इस योजना के तहत राज्य के सभी नागरिकों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपना रिकॉर्ड दर्ज करवाना होता है जिसके बदले उनको एक आईडी दी जाती है जिसको हम समग्र आईडी कहते हैं इस सारे काम को करने के लिए राज्य सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है जिसको समग्र आईडी पोर्टल कहते हैं |

मध्य प्रदेश के हर नागरिक की जानकारी Samagra ID पोर्टल पर होना जरूरी है क्योंकि आगे चलकर सरकार इसी समग्र आईडी की सहायता से नागरिकों के लिए जो भी सहायता है, जो भी स्कीम है, योजनाएं हैं, उनका लाभ उनको देगी |

आज हम इस लेख के माध्यम से आपको समग्र आईडी के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे

लेखSSSM ID – समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन
पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल
उद्देश्यमध्यप्रदेश के नागरिकों को एक पहचान पत्र प्रदान करना
पोर्टल का स्टेटसLive
वेबसाइटhttps://samagra.gov.in/
आवेदन का मोडऑनलाइन

Samagra Samajik Suraksha Mission सम्पूर्ण जानकारी

SSSMID क्या है? – समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन विशेष उद्देश्यों की पूर्ति के लिये है । इसमें निर्धन, वृद्ध, श्रमिक, निःशक्तजन, परित्यक्त और विधवा महिलाओं और उन पर आश्रित बच्चों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाती है। योजनायें अनेक हैं । लाभ प्राप्त करने के लिये जानकारी होना आवश्यक है।

समग्र सामाजिक मिशन (samagra samajik suraksha mission)के तहत राज्य के सभी नागरिकों को राज्य द्वारा संचालित सभी जरूरी सेवाओं का लाभ पहुंचाना है इसके द्वारा सरकार सभी नागरिक को चिन्हित करती है और उनको आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवाती है वह भी घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से| इस पूरे कार्य को समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के तहत किया जाता है|

SSSM ID का फुल फॉर्म समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन आईडेंटिटी डॉक्युमेंट है

Sssmid Meaning in Hindi – समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन

SSSMID Portal पर मिलने वाली सुविधाएं

समग्र पोर्टल पर नागरिकों को निम्नलिखित सुविधाएं दी जाती हैं:

  • पेंशन सहायता,
  • विवाह सहायता,
  • छात्रवृत्ति,
  • शिक्षा प्रोत्सा्हन,
  • बीमा सहायता,
  • प्रसूति सहायता ,
  • प्रसूति अवकाश सहायता,
  • अंत्येृष्टि सहायता
  • खाद्य सुरक्षा अध्यादेश -2013
  • वृद्वाश्रम में निवास कर रहे निराश्रित वृद्वजन,
  • विकलांग छात्रावासी बच्चे,
  • अनाथालय मे निवास कर रहे निराश्रित बच्चे,
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राही,
  • मानसिक रूप से अविकसित बहुविलांग को आर्थिक सहायता

SSSM ID समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन उद्देश्य

SSSM ID के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राज्य सरकार ने समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन का गठन किया है। इसका मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित है

  • योजना के बारे में राज्य के सभी नागरिकों को अच्छे से बताना
  • योजना के नियम व प्रक्रिया को सरल भाषा में लोगों को समझाना
  • योजना के तहत मिलने वाली सहायता की राशि की जानकारी देना।
  • सरकार और जनता के बीच पारदर्शिता कायम करना।
  • मध्य प्रदेश राज्य के सभी नागरिकों की जानकारी को ऑनलाइन एक पोर्टल पर एकत्रित करना|
  • लाभार्थियों की सभी योजनाओं का समाधान एक ही जगह पर करना
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली या शुरू की गई योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना |

Samagra Samajik Suraksha Mission की सहायता से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं को लाभार्थियों तक आसानी से पहुंचाया जा रहा है। इसी की वजह से राज्य के बहुत से पिछड़े नागरिकों, बुजुर्गों, महिलाओं को सरकारी योजनाओं का बहुत फायदा हुआ है।

SSSM ID कैसे बनवा सकते हैं

अगर आप मध्य प्रदेश के स्थाई नागरिक हैं, और आज तक SSSMID नहीं बनवाई है तो निम्नलिखित तरीके से आप अपनी आईडी बनवा सकते हैं | SSSMID बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे |

  • सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल के होम पेज पर परिवार रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करना हुआ
SSSMID  - SSSM ID

www.samagraidportal.in

  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालकर खुद को सत्यापित करना होगा, मोबाइल नंबर आपको वही डालना है जो आप के आधार कार्ड से लिंक को।
SSSM ID को कैसे प्राप्त करें

www.samagraidportal.in

  • इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड की डिटेल और नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद एक नया फार्म ओपन होगा, जहां आपको अपना पूरा पता, धर्म, वैवाहिक स्थिति और बाकी सभी जानकारियां बरनी होंगी,
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें, आवेदन के 24 घंटे के अंदर आपको आपकी मोबाइल पर समग्र आईडी भेज दी जाएगी

Samagra ID Aadhar Link MP Online

कौन बनवा सकता है SSSMID

  • समग्र आईडी केवल मध्य प्रदेश के स्थाई नागरिक ही बनवा सकते हैं क्योंकि यह योजना केवल मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा है
  • समग्र आईडी बनवाने के लिए आपके पास मध्य प्रदेश राज्य के स्थाई निवासी होने का कोई प्रमाण होना जरूरी है

Required Documents to Make Samagra ID

  • आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शेक्षणिक दस्तावेज
  • पासपोर्ट
  • ड्राईविंग लाइसेंस
  • कार्यालीन सूचना आदेश
  • पहचान पत्र
  •  विकलांगता प्रमाण-पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Samagra ID Portal

SSSM Portal Helpline Number

📧Email: mdcmsssm@gmail.com
📍 Address:- सामाजिक न्‍याय संचालनालय 1250, Tulsi Nagar 1250, तुलसीनगर भोपाल (मध्यप्रदेश) Bhopal (M.P.)
📞 Contact Number:- 0755- 2558391

Samagra ID Customer Care Number

FAQ SSSMID

SSSM Portal क्या है?

SSM Portal या Samagra Samajik Suraksha Mission Portal मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है। इस पोर्टल का उद्देश्य मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों को एक समग्र पहचान संख्या प्रदान करना है,

SSSMID क्या है?

मध्य प्रदेश राज्य के सभी नागरिकों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपना रिकॉर्ड दर्ज करवाना होता है जिसके बदले उनको एक आईडी दी जाती है जिसको हम समग्र आईडी एसएसएसएम (SSSM ID) कहते हैं

MP Samagra ID कितने प्रकार की होगी है?

  • परिवार समग्र आईडी
  • सदस्य समग्र आईडी

SSSM ID MP कैसे प्राप्त करें?

SSSM ID MP samagra.gov.in यहाँ से प्राप्त करें

MP SSSM ID का full form क्या है?

MP SSSM ID Full Form – Samagra Samajik Suraksha Mission – समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन है

MP SSSM ID Official Website क्या है?

samagra.gov.in

MP SSSM ID Customer Care Number क्या है?

तुलसी टावर, तुलसी नगर, भोपाल (मध्यप्रदेश) अथवा फ़ोन नंबर 0755- 2558391 कॉल करे | फेक्स 2552665

मैं अपनी समग्र आईडी कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

samagra.gov.in यहाँ से

sss id number कैसा होता है?

232607